Monday, March 16, 2015

WC: फिर भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, सेमीफाइनल में बन रहा समीकरण

खेल डेस्क. ग्रुप मैचेज समाप्त हो चुके हैं। 18 से 21 मार्च तक क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वर्ल्ड कप-2011 की तरह एक बार फिर सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। समीकरण पर निगाह डाली जाए तो पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलेंड vs वेस्ट इंडीज और श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान और बांग्लादेश vs इंडिया की विजेता टीमों के बीच होना निश्चित है।
मिसबाह उल हक और महेंद्र सिंह धोनी।
मिसबाह उल हक और महेंद्र सिंह धोनी।
कुछ ऐसा होगा सेमीफाइनल का समीकरण
टीम इंडिया अगर 19 मार्च को मेलबर्न में होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देती है और पाकिस्तान 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो एशिया महादेश की दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। बता दें कि वर्ल्ड कप-2011 में 30 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। मोहाली में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था।
ट्रॉफी के लिए अब सिर्फ तीन जीत
कप का पहला दौर खत्म हो चुका है। अब आर-पार की लड़ाई की बारी है। आठ टीमें बची हैं और सात मुकाबले होने हैं। तीन मैच जीतने वाली टीम नई चैम्पियन बनेगी। हार की गुंजाइश नहीं है। यह सिर्फ विदाई का रास्ता दिखाएगी। क्वार्टर फाइनल पहला पड़ाव, सेमीफाइनल दूसरा और फाइनल आखिरी पड़ाव है।
क्वार्टर फाइनल लाइन अप
टीम कब कहां
श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका 18 मार्च सिडनी
बांग्लादेश vs इंडिया 19 मार्च मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान 20 मार्च एडिलेड
न्यूजीलैंड vs वेस्ट इंडीज 21 मार्च वेलिंगटन
नॉक आउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे
नॉक आउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसके बाद भी यदि मैच बारिश के कारण रद्द होता है या टाई रहता है तो ग्रुप में बेहतर पोजीशन पर रही टीम अगले दौर में जाएगी।
ऐसे होगा विजेता का फैसला
यदि क्वार्टर में भारत और बांग्लादेश का मैच बारिश के कारण रद्द हो या टाई हो तो भारत को अगले दौर में जगह मिलेगी। वजह, भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा जबकि बांग्लादेश ग्रुप में चौथे स्थान पर रहा। यानी, नॉकआउट मुकाबलों में भी ग्रुप दौर के परिणाम को अहमियत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment